Spread the love
जट्टारी के अलीगढ पलवल मार्ग पर स्थित नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी कार्यालय पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण का आयोजन केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ द्वारा किया गया जिसको सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा सुना गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग सदस्य मीना कुमारी शामिल हुईं व उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में कई बार उत्तर प्रदेश के लोगों की उपलब्धियों का जिक्र किया है, जिसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।इस मौके पर पूर्व चेयरमैन चौधरी मनवीर सिंह चेयरमैन प्रत्याशी जट्टारी ने कहा कि मन की बात के जरिए  नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के दिल पर राज कर लिया हैं। कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान आर०पी०एस० ग्लोबल स्कूल के उप-प्रधानाचार्य उमेश कुमार बर्मन ने स्कूली बच्चों के बीच मन की बात पर प्रतियोगिता भी कराई।इस मौके पर एलडीबी बैंक निदेशक सत्या सिंह, समाजसेवी रघुनाथ सिंह नंबरदार, लाला ओमप्रकाश, हरिशंकर गौड़, टीटू पालीवाल सहित कस्बा जट्टारी व क्षेत्र के विभिन्न लोगों ने मन की बात को पूरा सुना।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *