Spread the love
भारतीय जनता पार्टी के संचालन समिति की एक अति आवश्यक बैठक कयामपुर कार्यालय पर आहूत हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल और क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह उपस्थित रहे।बैठक का संचालन महानगर महामंत्री वैभव गौतम ने किया और संचालन समिति के सभी कार्यकर्ताओं के दायित्वों का परिचय अलीगढ़ प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने दिया।बैठक को संबोधित करते हुए धर्मपाल जी ने कहा कि चुनाव में सिर्फ एक सप्ताह ही बाकी रह गया है इसलिए इस चुनाव संचालन समिति की जिम्मेदारी सबसे अधिक बढ़ जाती है ।उन्होंने बूथ प्रबंधन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि सभी कार्य चलते रहेंगे लेकिन बूथ समिति,पन्ना प्रमुखों,वार्ड प्रभारी,वार्ड संयोजकों की बैठक कर उन्हें भी जिम्मेदारी दी जाए जिससे चुनाव वाले दिन हर बूथ पर हमारे कार्यकर्ता दिखाई दें।उन्होंने कहा कि सभी कामों के साथ साथ प्रबुद्वजनों का सम्मेलन कराया जाए,किसान सम्मेलन कराया जाए,युवा मोर्चा को नवयुवा मतदाता सम्मेलन करने की जिम्मेदारी दी।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा,महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत,अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम,एमएलए अनिल पराशर,मुक्ता राजा,एमएलसी डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंह गुरुजी,नगर निगम चुनाव संयोजक सुनील पांडे,निकाय चुनाव संयोजक वैभव गौतम,ठा.श्योराज सिंह,वी एस पॉल,सुंदरलाल सोनकर,अनिता जैन,रीता राजपूत,गंगासरण दिवाकर,कुशलपाल सिंह,भोला दिवाकर,जितेंद्र जीतू,मनोज शर्मा,हिमांशु शर्मा,कुशलपाल सिंह,सुधा सिंह,दया शर्मा,सीमा गौतम,मानव महाजन,यतेंद्र वाई के,मनीष राय,विक्रांत गर्ग,आदित्य अग्रवाल,राहुल जैन,रविराज सिंह,आदि सभी संचालन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *