अलीगढ़ महानगर कालीदह मोक्षधाम में 9 योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक गांधी नगर मण्डल की ओर से संयोजक पूर्व पार्षद अलका गुप्ता व वार्ड नम्बर 28 के सह संयोजक पवन गुप्ता पार्षद व नरेंद्र वार्ष्णेय पूर्व पार्षद रहे। देश भर में 9 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुष्पेंद्र पाराशर के द्वारा योग कराया गया। जिसमें सूर्य नमस्कार ताड़ासन जैसे अन्य कई प्रकार के योग कराये गए। गांधी नगर मंडल के अध्य्क्ष मुकेश मदन वार्ष्णेय ने योग को लेकर कहा कि कर्म में कुशलता ही योग है मुझे विश्वास है कि योग से हमे अपने स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाएंगे। इस कार्यक्रम में मंडल अध्य्क्ष मुकेश, मदन वार्ष्णेय, पूर्व पार्षद अलका गुप्ता, पवन गुप्ता, नरेंद्र वार्ष्णेय, पूर्व पार्षद कान्ह वार्ष्णेय, मयंक वार्ष्णेय, योगेश राठौर, राजीव तोमर, गणेश वार्ष्णेय, सुनीत जैसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।