Spread the love

अलीगढ़ की विधानसभा कोल जमालपुर क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सरकारी स्वास्थ्य विभाग के अंदर भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इस्हाक़, सपा छात्र सभा महानगर अध्यक्ष मौ. मोहसिन मेवाती अपने साथियों के साथ पहुंचकर विरोध किया और स्वास्थ्य अधिकारियों से पूछा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों को किसने ने अनुमति दी है कि वो सरकारी विभाग के अंदर भाजपा का सदस्यता अभियान चलाएं ? लेकिन अधिकारी गोलमोल जवाब देते नजर आए। उधर, मामले की जानकारी पाकर सिविल लाइन एसओ मौके पर पहुंचे। वहां से भाजपा कार्यकर्ताओं को हटाए जाने बाद मामला शांत हुआ । सूचना पर मौके पर पहुंचे सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इसहाक समाजवादी युवजन सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष आमिर आबिद, असलम नूर पार्षद अकील अल्वी, मोहम्मद तारिक, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद इमरान, अफ़्फ़ु आदि सपाई मोजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *