अलीगढ़ की विधानसभा कोल जमालपुर क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सरकारी स्वास्थ्य विभाग के अंदर भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इस्हाक़, सपा छात्र सभा महानगर अध्यक्ष मौ. मोहसिन मेवाती अपने साथियों के साथ पहुंचकर विरोध किया और स्वास्थ्य अधिकारियों से पूछा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों को किसने ने अनुमति दी है कि वो सरकारी विभाग के अंदर भाजपा का सदस्यता अभियान चलाएं ? लेकिन अधिकारी गोलमोल जवाब देते नजर आए। उधर, मामले की जानकारी पाकर सिविल लाइन एसओ मौके पर पहुंचे। वहां से भाजपा कार्यकर्ताओं को हटाए जाने बाद मामला शांत हुआ । सूचना पर मौके पर पहुंचे सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इसहाक समाजवादी युवजन सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष आमिर आबिद, असलम नूर पार्षद अकील अल्वी, मोहम्मद तारिक, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद इमरान, अफ़्फ़ु आदि सपाई मोजूद रहे।