Spread the love
भाजपा नेता हिमांशु “खुशबू ऑटो मोबाइल” की कार सख्या up 81 CY 9022 i10 कों कल रात कों लगभर 11 बजे किन्ही अज्ञात तत्बों द्वारा कार के पीछे और आगे का शीशा तोड़ कर लैपटॉप, कुछ जरूरी कागजात बैग इयर बर्ट्स कों निकाल ले गये। सूचना मिलने पर मौके पर भाजपा नेता जय गोपाल बी आई पी ,व्यापारी नेता दीपक गुप्ता, मनोज विज्ञापन, आकाश कोल, मनोज एडवोकेट,गौरव एंड्राप, अमित कोणार्क, हरसिल अग्रवाल, सुमित गोटेवाल,विवेक गुप्ता, आशीष डिस्पोजल आदि मौजूद रहे और इस निंदनीय कार्य की निंदा कर तत्काल कार्रवाई करने की प्रशासन से मांग की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *