भाजपा पार्षद दल के मुख्य सचेतक पुष्पेन्द्र कुमार सिंह जादौन के नेतृत्व मे नगर निगम के सेवा भवन में नगर आयुक्त को मिलकर सभी पार्षदों को आने वाली समस्याएं और विकास कार्यों में संभावित परेशानियों को सुलझाने व अधिकारियों से समन्वय हेतु सुझाव के रूप में मांगपत्र दिया गया।मांग पत्र में शहर में लगने वाले ग्रहकर व अन्य कर के बारे में अपने सुझाव दिए गए और गृह कर पर मिलने वाली छूट को 20 प्रतिशत कम करने व समय अवधि को बढ़ाकर लागू करने के लिए भी कहा गया जिससे जनता को गृह कर में मिलने वाला लाभ नियमित बना रहे। सूरज माहौर ने जलापूर्ति व नल रिबोरिंग के संबंधित अपने सुझाव दिए। उपनेता शेर सिंह सैनी ने नए वार्डों वालों के संबंधित अपनी समस्याएं रखी मीडिया प्रभारी संजीव लोधी ने शहर में प्रकाश संबंधित अपनी समस्याएं रखी व शहर में होने वाले विकास कार्यों के बारे में बातचीत की सचेतक संजय पंडित ने मांग पत्र को पढ़कर सुनाया। मांग पत्र देने वालों में कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी,सोशल मीडिया प्रभारी करण माहौर,सह मीडिया प्रभारी स्नेह सिंह बघेल,योगेश जौहरी,अगन लाल माहौर मौजूद रहे।