Spread the love खैर से भाजपा के प्रत्याशी पुरूषोत्तम गर्ग के चुनाव प्रचार में नगर व देहात कमेटी ने जी जान लगा दी है। पार्टी के सक्रिय सदस्य व पदाधिकारी प्रत्याशी को जिताने के लिए बड़े स्तर पर जनसम्पर्क कर रहे है। प्रत्याशी की नौ मई को प्रस्तावित रैली में भाजपा के दिग्गज नेता, विधायक, सांसद व मंत्री के आने की सम्भावना है। जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी जीत के निकट पहुंचते हुए दिखाई दे रहे है।गुरूवार को पूर्व चेयरमैन व भाजपा प्रत्याशी पुरूषोत्तम गर्ग का अनाज मंडी में 6 स्थानों पर स्वागत किया। मंडी के व्यापारियों ने उन्हें केला व सिक्कों से तोला। तो वहीं दस स्थानों पर उनका पगडी बांधकर तथा तीन स्थानों पर उनके समर्थकों ने नोटों की माला पहनाकर उनकी जीत की कामना की और कहा कि उनकी जीत खैर के सर्व समाज की जीत होगी।भाजपा प्रत्याशी को सहयोग व समर्थन दिए जाने का ऐलान किया कार्य युद्वस्तर पर कराए जाएंगे। देर सांय विशनपुरी के नौहरे, पालिका क्षेत्र में विकास की गंगा टेंटीगांव तिराहा स्थित केला देवी बहेगी। सात विधायक, सांसद व मन्दिर व जाटव धर्मशाला पर प्रदेश के मंत्री खैर में हर सम्भव कुशवाहा, सैनी, जाटव व रावल विकास कराएंगे। उन्होने कमल के समाज ने उनका स्वागत किया। Post navigation सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका के संस्थापक डा पंकज वर्मा ने प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को दिए टिप्स वार्ष्णेय युवा संगठन ने भाजपा मेयर प्रत्याशी का किया सम्मान