भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी प्रशांत सिंघल जनसंपर्क के माध्यम से हर घर तक अपनी पहुंच बना रहे हैं अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज प्रशांत सिंघल ने वार्ड संख्या 16 और वार्ड संख्या 23 में पैदल भ्रमण कर क्षेत्रीय जनता से आशीर्वाद मांगा और उन्हें शहर की तरक्की के प्रति आश्वस्त किया उन्होंने कहा कि यदि आपका आशीर्वाद मिला तो यह अलीगढ़ शहर आगामी कुछ वर्षों में देखने दिखाने लायक हो जाएगा।लेकिन उसके लिए परम आवश्यक है कि आप सभी लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करके देश के प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के हाथों को और मजबूत करें।उन्होंने आगे कहा कि मैं यदि महापौर बनता हूं तो मैं वेस्ट मैनेजमेंट की तरफ भी पूरा ध्यान दूंगा। उनके समर्थकों ने एक नारा खूब लगाया “चारों तरफ ये चली बयार,प्रशांत बनेंगे मेयर अबकी बार” जनसंपर्क अभियान में उनके साथ सांसद सतीश गौतम,महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत,शकुंतला भारती,सुमित सर्राफ,मानव महाजन,संजय गोयल,जितेंद्र जीतू,मीनेष भारद्वाज,हिमांशु शर्मा,आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।