
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला इकाई के द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी की जयंती के निमित”अटल भाषण प्रतियोगिता” का क्यामपुर असदपुर स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर आयोजन हुआ।प्रतियोगिता में 167 प्रतिभागियों ने दिए गए चार विषयो में से अपने अपने पसंदीदा विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।निर्णय के लिए तीन लोगों का निर्णायक मंडल मंच पर मौजूद था जिसमें सदस्य विधान परिषद ड्रा मानवेन्द्र प्रताप सिंह , जिला महामंत्री भाजपा शिवनारायण शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण राज सिंह थे। निर्णायक मंडल के तीनों सदस्यों की सामूहिक सहमति से 167 लोगो में से तीन सर्वश्रेष्ठ विजेताओं का चुनाव किया जिसमे अरुण तिवारी को प्रथम स्थान और श्याम सुंदर शर्मा को द्वितीय स्थान एवं मनोज कुमार को तृतीय स्थान के लिए स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर मंचासीन अतिथि एवं भाजयुमो टीम द्वारा सम्मानित किया गया।इस दौरान ड्रा मानवेन्द्र प्रताप सिंह , शिवनारायण शर्मा और प्रवीण राज सिंह ने युवाओं को संबोधित कर अटल युग से लेकर नरेंद्र मोदी युग तक को देश हित का स्वर्णिम अवसर होना बताया और प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने वाले युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।कार्यकर्म का कुशल संचालन भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक सौरभ चौधरी ने किया।इस दौरान मुख्य रूप से भाजयुमो अध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी, धीरज चौधरी, सौरभ चौधरी, लतेश लोधी, प्रमेन्द्रपाल सिंह गुड्डू, सुमित माहेष्वरी,रजत उपाध्याय, विनय कुमार, विक्की चौधरी, मीडिया प्रभारी राहुल बाल्यान, सोशल मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र लोधी, नीति शोध प्रमुख विशाल कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य आदित्य पंडित,टिंकू लोधी, मण्डल अध्यक्ष रविकांत माहेष्वरी,अंकित गुप्ता,सनी चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।