
विधान सभा बरौली के गोधा में भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं लोधी समाज के तत्वाधान विराट होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया और बतौर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण राज सिंह ने सहभागिता करी।समारोह को संबोधित करते हुए राजवीर सिंह राजू भैया ने कहा कि समरसता के पावन पर्व होली की रस्म परंपराओं के मध्य यहां के लोगो से मिले स्नेह से बहुत गद गद हूँ,इस दौरान एटा सांसद राजू भैया ने लोगो के साथ फूलों की होली खेली।अपने उद्बोधन के दौरान प्रवीण राज सिंह ने सभी क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री हरपाल सिंह ने करी।कार्यक्रम का कुशल संचालन भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सौरभ चौधरी ने किया।इस दौरान 21 किलो की फूलों की माला से बीपी सिंह , भाजयुमो के जिलाउपाध्यक्ष उदयपाल सिंह ,मनोज प्रधान, लतेश लोधी,विनोद राजपूत प्रधान, मनोज प्रधान,केहरी सिंह, नानक राजपूत, धर्मेंद्र सिंह लोधी, यतेंद्र पाल सिंह, स्माईल आदि ने राजू भैया और प्रवीण राज का भव्य स्वागत किया और भाजयुमो की पूरी टीम ने प्रभु राम की मूर्ति एवं गदा भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
इस दौरान मुख्य रूप से अतरौली ब्लॉक प्रमुख केहरी सिंह, अतरौली के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोज, बीजेपी के जिला महामंत्री गोपाल माहेश्वरी, ओबीसी के जिलाध्यक्ष भरत मास्टर केरन सिंह आदि मौजूद रहे।