भाजपा युवा मोर्चा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर भाजयुमो महानग़र द्वारा मंगलवार को आईआईएमटी कॉलेज में अटल डिबेटिंग क्लब के अन्तर्गत अटल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें क़रीब चालीस प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में संयोजक की भूमिका भाजयूमो महानगर मंत्री हर्षद हिंदू ने निभाई ।
एक से बढ़कर एक प्रतिभागियों ने भाजयूमो द्वारा दिये गये विषयों पर जैसे मोदी सरकार का ध्यान युवाओं को सशक्त करने पर है. नरेन्द्र मोदी का डिजिटल इंडिया गुड गवर्नेस पर ज़ोर देता है।भाषण प्रतियोगिता में आईआईएमटी कॉलेज के प्राचार्य शंभु सिंह ,आईआईएमटी की एचओडी इन्दु सिंह और भाजयूमो के ज़िलाध्यक्ष अमन गुप्ता ने निर्णायक समिति की भूमिका निभाई।वक्ताओं के पश्चात निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमे प्रथम पुरुस्कार आईआईएमटी की छात्रा राधा शर्मा, द्वितीय शिवम् शर्मा और तृतीय मनोज कुमार ने हासिल किया। भाजयूमो ज़िलाध्यक्ष अमन गुप्ता ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता से युवाओं में छुपी प्रतिभाओं को उच्च मंचों पर ले जाना है बहुत जल्दी उक्त विजेताओं को क्षेत्र और प्रदेश स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित किया जाएगा।अटल भाषण प्रतियोगिता मे•रूप से ज़िलाध्यक्ष अमन गुप्ता,महामंत्री अन्नू राणा,महानगर उपाध्यक्ष अमित गोस्वामी,पीयूष सिंघल,आदर्श राज सिंह,महानगर मंत्री हर्षद हिंदू ,मयंक अग्रवाल,लोकेश नागर,समुद्र चौधरी,शौर्य कुमार ,प्रवीण चौहान,भरत शर्मा ,सुमित,सिद्धार्थ ,पुष्पेन्द्र बघेल,रोहन सक्सेना,शंकर सिंघल ,तन्मय,नितिन आदि लोग मोजूद रहे।