सर सैयद विचार मंच के राष्ट्रीय महासचिव वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल लतीफ खान के शमशाद मार्केट स्थित आवास पर भारतीय इस्लामिक कल्चर सेंटर के चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करने वाले अलीगढ़ नगर निगम के पूर्व महापौर मोहम्मद फुरकान का एक स्वागत समारोह किया गया ।स्वागत समारोह की अध्यक्षता एएमयू के रिटायर्ड इंजीनियर फिरोज खान ने की तथा संचालन सर सैयद विचार मंच के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल लतीफ खान ने किया अपने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय इस्लामिक कल्चर सेंटर के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष मोहम्मद फुरकान ने कहा की भारतीय इस्लामिक कल्चर सेंटर का दायरा बढ़ाना हमारी प्राथमिकता में है। इसके अलावा हम इस संस्थान को विश्व स्तर पर पहचान बनाने के लिए पूरी ताकत के साथ जी जान से जुटेंगे । इसके लिए हम आप सभी के सहयोग की उम्मीद रखते हैं। सर सैयद विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक गांधी ने भारतीय इस्लामिक कल्चर सेंटर के दायरे को बढ़ाने में जिस तरीके का सहयोग संभव होगा हम करेंगे ।आज इस्लामिक कल्चर सेंटर की कमान अच्छे हाथों में है और हम पूरी उम्मीद के साथ कह सकते हैं कि अब भारतीय इस्लामिक कल्चर सेंटर का स्वरूप जरूर बदलेगा। स्वागत समारोह की अध्यक्षता करते हुए एएमयू के रिटायर्ड इंजीनियर फिरोज खान ने सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर उस्मान अंसारी, डॉ आरिफ अली खान, फैसल शेर, अरशद खान, मुसाहिद अली, परवेज अली खान आदि उपस्थित रहे ।