भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर ज़िला कार्यसमिति सम्पन्न हुई ।
प्रथम सत्र की शुरुआत मुख्य वक्ता ,प्रदेश मंत्री पूनम बजाज, ज़िलाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह एवं छर्रा विधायक रवेन्द्रवपाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारम्भ किया।उद्घाटन सत्र की शुरुआत ज़िलाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह अपने अध्यक्षीय उद्बोधन से की।
जिलाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल ने कहा कार्यकर्ता आने वाले चुनावों की तैयारी में जुट जाने का भी आह्वान किया।द्वितीय सत्र के दौरान ज़िला उपाध्यक्ष ठाकुर हरेन्द्र सिंह ने “राजनैतिक प्रस्ताव” को पढ़ा , राजनैतिक प्रस्ताव का समर्थन जिला उपाध्यक्ष रमेश राघव और जिला मंत्री अवध बघेल ने व पूरे सदन ने तालियाँ बजाकर प्रस्ताव को समर्थन किया।पूनम बजाज ने द्वितीय सत्र को कार्यकर्ताओं एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को समर्पित किया।त्रतीय सत्र के दौरान ज़िला प्रभारी व एम एल सी श्रीचंद शर्मा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए, सरकार के शहर में किए गए डिफ़ेंस कॉरिडोर सहित तमाम पुल निर्माण व अन्य महती योजनाओं को लेकर उद्बोधन दिया ।जिला कार्यसमिति में स्वत्तंत्र प्रभार मंत्री संदीप सिंह संजू भैया, माननीय विधायक ठाकुर जयवीर सिंह, क्षेत्रीय मंत्री राजीव शर्मा , निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल सिह , मीना कुमारी, सत्या सिंह, रामसखी कठेरिया, सत्यपाल सिंह, राजेश भारद्वाज , पीयूष दत्त शर्मा, सहित सैकड़ों मंडल तक के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की
कार्यक्रम का कुशल संचालन जिले के महामंत्री शिवनारायण शर्मा, अनेक पाल सिंह ,पंकज पावर ने किया
ज़िला कार्यसमिति का समापन ज़िलाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह ने किया।