

भाजपा सिविल लाइन मण्डल क्षेत्रान्तर्गत नगर निगम के वार्ड संख्या- 46 बदरबाग के परिक्षेत्र लोको कॉलोनी (निकट इंजन मोड़) में भाजपा की एक सशक्त प्रत्याशी के चयन हेतु समीक्षा नुक्कड़ बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें भाजपा पदाधिकारियों एवं क्षेत्रिय जनता के बीच आपसी विचार विमर्श हुआ। बैठक की अध्यक्षता बड़े मियां मोहम्मद अल्लानूर ने की तथा बैठक का संचालन करते हुए मण्डल महामन्त्री योगेश राजपूत “प्रखर वक्ता” ने कहा कि इस लोको कॉलोनी क्षेत्र में योगी एवं मोदी की सरकारों द्वारा संचालित कई लाभकारी योजनाओं जैसे कि मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर,, आवास बनाने को आर्थिक मदद एवं फ्लैट मिलने की योजना का लाभ तथा शौचालय और मुफ्त बिजली के कनेक्शन योजना में मीटर लगने, अमृत योजना में पानी की टंकियों के कनेक्शन,आयुष्मान योजना में स्मार्ट कार्ड बनने इत्यादि योजनाओं का लाभ इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लोगों को मिला है।इस बैठक के मुख्य अतिथि महानगर उपाध्यक्ष वी.एस.पॉल ने अपने सम्बोधन में प्रकाश डालते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनता के हर सुख दुख में साथ है और योगी मोदी एवं भाजपा का एक ही उद्देश्य है कि हर प्रकार से हर जरूरतमंद तक जो भी सरकारी लाभ की योजनाएं हैं वह जनता के लिए ही संचालित हैं और जनता को उसका लाभ मिलना चाहिए। इस बैठक में मण्डल उपाध्यक्ष पंकज वर्मा,मण्डल उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल,मण्डल मंत्री अमित सिंह बघेल,मण्डल मंत्री जितेन्द्र प्रजापति,सेक्टर संयोजक मुन्ना खान,बूथ अध्यक्ष सिराज अहमद, बूथ अध्यक्ष कुमारी राधा रानी तथा शाइस्ता बेगम, सायरा बेगम, सना खान, साजिया खान, मौ०सलीम, मौ०शादाब, राजू खान, मुस्ताक अहमद, ताहिर खान, अनिल कुमार, महेश कुमार, रवि बाल्मीकि, बॉबी बघेल, तबरेज, कल्लू खान, परवेज, इसरार अहमद आदि मौजूद रहे।