Spread the love

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर सनातन धर्म के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। वहीं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के महामंत्री महानगर इकाई ने बताया कि पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सनातन धर्म के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस को ढकोसला ,बकवास बताते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जो सनातन धर्म पर एक कुठाराघात है। पूर्व मंत्री के आपत्तिजनक बयान के विरोध में आज थाना गांधी पार्क क्षेत्र के अचल तालाब स्थित रामलीला ग्राउंड के सामने उनका पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *