अलीगढ़ : सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अलीगढ़ में विद्या भारती, बृज प्रदेश की संकुल की कार्ययोजना की बैठक हुई। इसमें संकुल के सभी सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।बैठक में विद्या भारती द्वारा निर्धारित आगामी कार्ययोजना के अंतर्गत विभिन्न शैक्षिक, खेल, नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का निर्धारण किया। साथ ही इनके लिए विभिन्न दायित्व दिए गए। बैठक में संकुल प्रमुख यशवीर सिंह ने कहा कि विद्या भारती का प्रयास रहता है सर्वांगीण विकास हो। इसी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न रूपों में ये प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इससे विद्यार्थियों की प्रतिभाओं का विकास होगा।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल, विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार एवं संकुल के सभी प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।