ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर ऑलआउट करने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी शुरू कर दी है. क्रीज पर रोहित शर्मा और केएल राहुल मौजूद हैं. वहीं, इससे पहले जडेजा के 5 विकेट और अश्विन 3 विकेट के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 177 रनों पर ऑलआउट कर दिया है. जडेजा-अश्विन की फिरकी के अलावा शमी और सिराज को 1-1 विकेट मिला. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे बड़ी पारी मार्नस लाबुशेन ने खेली, लाबुशेन ने 49 रन बनाए. वहीं, स्मिथ ने 37 रन की पारी खेली. इसके अलावा एलेक्स केरी (36) और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन बनाए. इससे पहले भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. टेस्ट मैच में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और केएस भरत ने टेस्ट में डेब्यू किया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी ने टेस्ट में डेब्यू किया है।

पहली पारी में क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारत के लिए मोहम्मद सिराज और शमी ने शानदार शुरुआत की। दो रन के स्कोर पर कंगारू टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद स्मिथ और लाबुशेन ने शानदार साझेदारी कर टीम को संभाला और लंच तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। पहले सत्र में भारत को दो विकेट मिले और ऑस्ट्रेलिया ने 76 रन बनाए।
दूसरे सत्र में जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को 49 रन के स्कोर पर आउट कर 82 रन की साझेदारी तोड़ी फिर मैट रेनशॉ को अगली ही गेंद में आउट कर दिया। कुछ समय बाद स्टीव स्मिथ भी 37 रन बनाकर जडेजा के शिकार बन गए। 109 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बैकफुट पर आ गई। हालांकि, पीटर हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी ने 53 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस लाने की कोशिश की, लेकिन अश्विन ने कैरी को अपने टेस्ट करियर का 450वां शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने पैट कमिंस को खाता भी नहीं खोलने दिया। चायकाल से पहले जडेजा ने टॉड मर्फी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 174/8 कर दिया। इस सत्र में अश्विन और जडेजा ने मिलकर कुल छह विकेट लिए। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 98 रन बनाने में सफल रही।
तीसरे सत्र में जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को 31 रन के स्कोर पर आउट किया और टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार पारी में पांच विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की। इसके बाद अश्विन ने स्कॉट बोलैंड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 177 रन पर खत्म कर दी