Spread the love
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत छोड़ो आंदोलन की स्मृति में हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स और विद्यालय के छात्रों ने मिलकर कैप्टन एके सिंह के नेतृत्व में एक शानदार रैली निकाली। रैली को प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष रतन प्रकाश लिथो एवं पूर्व प्रबंधक भुवनेश आधुनिक ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली से पूर्व विद्यालय में एक संगोष्ठी भी हुई जिसमें एनसीसी अफसर कैप्टन अरुण कुमार सिंह ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के इतिहास को विस्तार से समझाया। मुंबई के ग्वालियर टैंक मैदान में गांधी ने ब्रिटिश हुकूमत पर निर्णायक चोट करते हुए ‘करो या मरो’ का नारा देकर हर हिंदुस्तानी को इस आंदोलन का नेता बताया। रैली अचल ताल, गांधीनगर, प्रीमीयर नगर, बैंक कॉलोनी, हाथरस अड्डे होते हुए एनसीसी विभाग पर समाप्त हुई। रैली में सूबेदार नरेंद्र सिंह, हवलदार चंद्रपाल, हवलदार हरेंद्र सिंह,कैडेट लक्ष्य राजोरिया, युधिष्ठिर, वैभव शुक्ला, वैभव सक्सैना, हर्षवर्धन सिंह, हिमांशु, नरेंद्र ,अर्जुन, अमन, विशाल, करण चौहान, प्रशांत, गिरीश, ध्रुव शर्मा, आशीष, विलेश, फरीद खान, जतिन, लव कुश, मनीष गिरी ,विवेक सिंह ,धीरज,अनुराग सिंह अर्जुन तथा प्रवक्ता जवाहरलाल मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *