एसएमबी इण्टर कॉलेज के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की स्मृति में कैडेट्स द्वारा एनसीसी अधिकारी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ मे कैडेट्स अर्जित शर्मा के नेतृत्व में गार्ड सेक्शन के कैडेट्स ने शहीदों को सलामी दी। तदोपरांत एनसीसी अधिकारी भूपेंद्र सिंह द्वारा आजादी के महा संग्राम मे भारत छोड़ो आंदोलन का महत्व बताया। कैडेट्स हर्शील, प्रतीक, वरुण, अंकित, जीवन, आशु, विराज् ने ‘भारत के शहीदों तुम्हे मेरा प्रणाम’ समूह- गान प्रस्तुत किया गया। कैडेट् मनीष कुमार, सरताज द्वारा भी कविता द्वारा शहीदों को श्रृद्धाजलि दी गई। कार्यक्रम के अंत में कैडेट्स द्वारा एक साईकिल रैली का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कैडेट्स वैभव, देवव्रत, ध्रुव, वंश गुरुंग, इन्द्र, हरेंद्र, व् गुड्डू द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया।