
हैं। महिलाओं को उनके परिवार के प्रति कर्तव्य , बच्चों को अच्छे संस्कार देने की हर महिला की जिम्मेदारी जैसे अन्य पारिवारिक विषयों पर चर्चा की गयी। सभी सदस्य अपने घर से एक एक व्यंजन बनाकर लायी। सभी ने आपस में सभी का स्वाद चखा। अंत में अध्यक्ष बबिता गर्ग द्वारा सभी का आभार ं व्यक्त दिया एवं भविष्य में इस तरह के आयोजनों को करने जो आश्वासन दिया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम एवं अंत राष्ट्रगान से हुआ।