भारत विकास परिषद अलीगढ आर्या शाखा द्वारा बेलमार्ग विष्णुपुरी एक पार्क में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें कुछ औषधीय पौधे जैसे तुलसी , नीम अमरूद, गिलोय के साथ दूसरे अमरूद ,बेला, एवं जामुन आदि के लाभदायक पौधे लगाए। इसी कार्यक्रम में 5 जून को लगाये गये पेड़ की देखरेख की गई। जो थोड़ा बड़े हो गये थे देखकर बहुत खुशी हुई। मौके पर अध्यक्ष बबिता गर्ग,सचिव अनीता मित्तल के अतिरिक्त तीर्थरानीशर्मा, डॉ. नीति, ममता गुप्ता, जिज्ञासा प्रधान के अतिरिक्त 10 सक्रिय सदस्य भी मौजूद रहे।