Spread the love भारत विकास परिषद वृज उत्तर प्रान्त की सभी शाखाओं द्वारा परिषद के 60 वर्ष पूर्ण एवं स्थापना दिवस के अवसर पर सेवा के अनेक कार्य 10 जुलाई को किये जायेगें । वृज उत्तर प्रान्त के प्रान्तीय महासचिव प्रभात वार्ष्णेय रजनीश के अनुसार स्थापना दिवस को सप्ताह भर मनाया जायेगा। 9 तारीख को केशव धाम के बच्चों को फल वितरण, संस्कार शाखा द्वारा, सुन्दरम शाखा द्वारा स्थायी सिलाई प्रसिक्षण केन्द्र, विवेकानद शाखा एवं वैभव शाखा द्वारा बृहद (स्तर पर रक्तदान एवं स्वास्थ शिविर का आयोजन शेखर सर्राफ हॉस्पिटल एवं हीरालाल बारह सैनी कालेज में किया जायेगा। शिवम शाखा द्वारा 10 जुलाई को ग्रामीण अंचल की महिलाओं एवं वच्चियों का हिमोग्लोविन शिविर तथा अलीगढ शाखा द्वारा रक्त की कमी को पूर्ण करने वाली चीजें जुड़, चना, कढाई आदि का वितरण किया जायेगा। Post navigation UPL क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 के पहले सेमी फाइनल में आया उदय डायमंड के अभिषेक का तूफान भारत विकास परिषद आर्या शाखा ने मनाई गुरु पूर्णिमा