Spread the love भारत विकास परिषद आर्या शाखा द्वारा सोमवार को श्रावण मास के अवसर पर अचलेश्वर महादेव मन्दिर पर गरीबों, असहाय बच्चों व महिलाओं को लगभग 200 पैकेट भोजन के वितरित किये गये। कार्यक्रम में प्रान्तीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय के अतिरिक्त शाखा अध्यक्ष बबिता गर्ग, शाखा सचिव अनीता मित्तल, महिला संयोजिका मिनी अग्रवाल के अतिरिक्त डॉली अग्रवाल, रेनू मित्तल, पूनम गुप्ता आदि सदस्यों उपस्थित रहे। Post navigation रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ सेंट्रल ने मनाया प्रथम चार्टर डे लोग पेयजल के लिए तरस रहे है: जनसेवक प्रवीन शर्मा काजू