भारत विकास परिषद के 60 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष पर भारत विकास परिषद सुंदरम शाखा अलीगढ़ के स्थाई प्रकल्प के अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण केंद्र स्वावलंबन का उद्घाटन डॉ दिव्या लहरी (राष्ट्रीय समिति सदस्य महिला एवं बाल विकास ) द्वारा रिबन काटकर किया गया ।तत्पश्चात सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ डॉ दिव्या लहरी,संजीव वार्ष्णेय (प्रांतीय अध्यक्ष ), प्रभात वार्ष्णेय (प्रांतीय महासचिव), रश्मि सिंह (प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा) सुशीला सिंह (प्रांतीय संयुक्त सचिव,) अध्यक्ष ज्योति मित्तल, सचिव माधवी अग्रवाल, महिला संयोजिका अर्चना कुलश्रेष्ठ* द्वारा दीप प्रज्वलित कर ,स्वामी विवेकानंद जी व भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। के बाद वंदे मातरम का गायन हुआ।सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षिका संध्या गोस्वामी को सिलाई मशीन ,सिलाई किट,और सिलाई सिखाने* के लिए सामान इत्यादि भी दिया गया व बालिकाओं से फॉर्म भी भरवाए गए ।इसी दिन सेवा प्रकल्प के अंतर्गत एक विकलांग बच्चे को व्हीलचेयर भी भेंट की गई।इस अवसर पर उपाध्यक्ष सेवा रश्मि सिंह ने भी सराहा ।डॉ दिव्या लहरी द्वारा कुटुंब प्रबोधन* की बैठक में भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार पर चर्चा की, भारतीय विचार और परिवार व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया गया और अंत में सब को बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर बोर्ड सदस्या कविता गुप्ता भी मौजूद रही ।