Spread the love भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश की जयन्ती के अवसर पर भारत विकास परिषद के पाँच सूत्र में से एक स्वस्थ एवं संस्कारित भारत के अन्तर्गत आर्या शाखा ने मलिन बस्ती में जाकर महिलाओं एवं बच्चों को नशामुक्ति अभियान के अन्तर्गत गुटखा एवं तम्बाकू से होने वाले नुकसान बताये एवं कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के गुर सिखाए। इस मौके पर शाखा की अध्यक्ष बबिता गर्ग , सचिव अनीता मित्तल एवं कार्यकारिणी के सदस्य मिनी अग्रवाल, सोनल बंसल, मनीषा सिंह आदि उपस्थित रहे। Post navigation कन्यादान सुमंगल फाउंडेशन गभाना अलीगढ़ द्वारा किया गया 21वीं कन्या का कन्यादान मण्डलायुक्त ने कृष्णांजलि में 1000 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण किट