Spread the love
भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश की जयंती पर भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा, अलीगढ़ ( ब्रज उत्तर प्रान्त ) के तत्वावधान में भारत विकास परिषद के पांच सूत्रों में से एक सूत्र को पूर्णतया साकार करते हुए “सेवा” के अंतर्गत समाज़ के हर वर्ग के वन्धुओं एवं महिलाओं को लाभ पहुँचाने के लिए..स्थाई प्रकल्प..के रूप में Health care path lab का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम प्रान्तीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय, प्रान्तीय उपाध्यक्ष ‘सेवा’ रश्मि सिंह, प्रान्तीय महासचिव एवं मार्गदर्शक प्रभात वार्ष्णेय “रजनीश”, प्रान्तीय स्थाई प्रकल्प के प्रभारी प्रवेश गुप्ता “कल्पा”, नीरज कांत वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से माँ भारती..स्वामी विवेकानंद जी एवं भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विवेकानंद शाखा के उपस्थित वन्धुओं एवं मातृशक्ति के साथ वंदे मातरम का गायन कर किया।प्रान्तीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय एवं प्रान्तीय उपाध्यक्ष सेवा रश्मि सिंह ने स्थाई प्रकल्प के रूप में भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की प्रसंशा की और कहा कि हर समाज़ के वर्ग के व्यक्तियों के लिए किसी भी जांच पर 50% छूट की सुविधा देकर समाज़ सेवा का बहुत अच्छा उदाहरण दिया है।शाखा के मार्गदर्शक एवं प्रान्तीय महासचिव प्रभात वार्ष्णेय “रजनीश” एवं शाखा अध्यक्ष डॉ. चन्द्रशेखर “ऋषि” ने बताया कि विवेकानंद शाखा द्वारा संचालित Health care path lab पर किसी भी medical investigation (डॉक्टरी जांच) पर 50% की छूट की सुविधा प्रत्येक दिन उपलब्ध रहेगी।पैथोलॉजी लैब उदघाटन समारोह के अंत में शाखा सचिव विवेक गुप्ता “पलक” ने उपस्थित प्रान्तीय दायित्वधारियों, लैब संचालक भाई मुकेश पुंडीर एवं शाखा कोषाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार के साथ साथ विवेकानंद शाखा के उपस्थित दायित्वधारियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।पैथोलॉजी लैब के उदघाटन समारोह में महिला संयोजिका एकता वार्ष्णेय, दीप्ति गुप्ता, सी.ए राजीव वार्ष्णेय, एड.संजीव माहेश्वरी, एड. विपिन वार्ष्णेय, नितेश कुमार, निखिल ज्वेलर्स, अरविंद यादव, अरुण कुमार वार्ष्णेय, पंकज वार्ष्णेय “इम्प्रैशन”, राजेश गुप्ता “विक्टर”, देव कुमार आर्य,विनोद कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *