Spread the love भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा ( ब्रज उत्तर प्रान्त ) त्रिदिवसीय बाल संस्कार शिविर के दूसरे दिन बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ महासचिव एवं शाखा मार्गदर्शक शप्रभात वार्ष्णेय रजनीश उत्तराजलि के सम्पादक रविन्द्र वार्ष्णेय राष्ट्रीय गायत्री परिवार से अभिषेक शर्मा शाखा संरक्षक राजीव कृष्ण वार्ष्णेय, शाखा अध्यक्ष डॉ.चन्द्रशेखर “ऋषि”, सचिव विवेक गुप्ता “पलक” एवं महिला संयोजिका एकता वार्ष्णेय द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता एवं युवा आराध्य पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं वंदे मातरम का सामूहिक गायन करके किया गया। सभी बच्चों ने हनुमान चालीसा पाठ किया। महिला पतंजलि योग समिति की अंजना वार्ष्णेय ने बच्चों को योग से होने वाले फायदे के विषय में बताया साथ ही उपस्थित बच्चों को योग भी कराए। बाल संस्कार शिविर के दूसरे दिन शाखा कोषाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार, संजय वार्ष्णेय, हृदेश कुमार बंटी नितेश कुमार , मुकेश चौरसिया, निखिल गुप्ता, मुकेश कातिब शिखा वार्ष्णेय, पूजा गुप्ता, अंजना वार्ष्णेय,साधना शेखर,सपना गुप्ता “विक्टर”,दीप्ति गुप्ता,मधु वार्ष्णेय, आरती गुप्ता आदि उपस्थित रहे। Post navigation महिलाओं की आत्म सुरक्षा हेतु ग्रीष्म कालीन शिविर का आयोजन विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के मौके पर स्केटिंग रैली का हुआ आयोजन