Spread the love
रामघाट रोड़ स्थिति अवंतिका फेज 1 के पार्क में देव नारायण भारद्वाज के सानिध्य में आवला, नींबू , अमरूद एवं गुलमोहर के पौधे लगाए गए। पौधारोपण में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे परम देव नारायण भारद्वाज जी ने बताया कि पेड़ पौधों से हमें खाने के लिए फल, मकान के लिए लकड़ियां तथा जीवन रक्षा के लिए बहुमूल्य औषधियां प्राप्त होती हैं। जीवन एवं वनों को बचाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है। पौधारोपण से हमें नई प्रकृति प्राप्त होती है। प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधों को बचाना आवश्यक है। इसके साथ-साथ नए पेड़ पौधे लगाना भी अति आवश्यक है। पौधारोपण के अवसर पर प्रान्तीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय, प्रान्तीय महासचिव एवं शाखा के संरक्षक प्रभात वार्ष्णेय, रजनीश, शाखा अध्यक्ष डॉ.चन्द्रशेखर “ऋषि”, शाखा सचिव विवेक गुप्ता “पलक”, कोषाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार, ठा.विकास सिंह, अरुण कुमार वार्ष्णेय, एड.अभय माहेश्वरी, निखिल गुप्ता “ज्वैलर्स”, अतुल कुमार “लोहे वाले”, प्रदीप गुप्ता, सुरेश सैनी, इंजी.अमृतपाल वार्ष्णेय, आर.पी.सिंह के साथ-साथ मातृशक्ति के रूप में नीरा वार्ष्णेय मौजूद रहीं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *