Spread the love नीम करौली धाम कॉलोनी फेस टू आगरा रोड़ पर राजीव कृष्ण वार्ष्णेय व ख्यालीराम वार्ष्णेय के सानिध्य में अशोक, नींबू , करी पत्ता,अमरूद एवं गुलमोहर के पौधे लगाए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ख्यालीराम वार्ष्णेय ने बताया कि पेड़-पौधों से जीवन एवं वनों को बचाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है। पौधारोपण से हमें नई प्रकृति प्राप्त होती है। प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षों को बचाना आवश्यक है, इसके साथ-साथ नए पेड़ पौधे लगाना भी अति आवश्यक है। पौधारोपण के अवसर पर प्रान्तीय चेयरमैन पर्यावरण राजीव कृष्ण वर्ष्णेय, प्रांतीय उप चेयरमैन पर्यावरण ख्यालीराम वार्ष्णेय, प्रांतीय महासचिव एवं शाखा के मार्गदर्शक प्रभात वार्ष्णेय, रजनीश, शाखा अध्यक्ष डॉ.चन्द्रशेखर, शाखा सचिव विवेक गुप्ता पलक, कोषाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार, नितेश कुमार, राजेश विक्टर , एड.विनोद यादव, देव कुमार आर्य , कृष्ण कुमार , के साथ-साथ मातृशक्ति के रूप निर्मला आर्य मौजूद रहीं। Post navigation जीवन को खुशहाल बनाना है तो एक पेड़ अवश्य लगाना है पायलट प्रोजेक्ट के तहत जनपद के 10 गांवों में होगा डिजिटल क्राप सर्वे:डीएम