भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा परिवार ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बेसिक प्राइमरी बालक/ बालिका स्कूल न० 41चिंता हरण मंदिर अचल ताल अलीगढ़ पर प्यारे-प्यारे बच्चों के साथ बहुत ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ स्वाधीनता दिवस मनाया।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के संरक्षक सुधीर कुमार प्रांतीय महासचिव प्रभात वार्ष्णेय रजनीश, मार्गदर्शक डॉ. चन्द्रशेखर ऋषि, शाखा अध्यक्ष विवेक गुप्ता पलक एवं स्कूल की प्रधानाचार्या ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी की तश्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्पण किए। उसके बाद शाखा अध्यक्ष विवेक गुप्ता एवं स्कूल प्रधानाचार्या ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने आज़ादी के पर्व पर बहुत ही सुन्दर सुन्दर देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां दी और देशभक्ति के गीत गाकर ख़ूब तालियां बटोरी।विवेकानंद शाखा के द्वारा सभी बच्चों को बिस्कुट के पैकेट बांटे। शाखा सचिव एकता वार्ष्णेय ने उपस्थित शाखा सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान शाखा संरक्षक सुधीर कुमार, प्रभात वार्ष्णेय, डॉ चंद्र शेखर ऋषि, डॉ मुकेश कुमार, शिखा गुप्ता, संजीव महेश्वरी, राहुल गुप्ता, कृष्ण कुमार सीटू, मुकेश वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे ।
