भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा,अलीगढ़ ( ब्रज उत्तर प्रान्त ) द्वारा आज त्रिदिवसीय बाल संस्कार शिविर के प्रथम दिन का आयोजन किया गया। बाल संस्कार शिविर के प्रथम दिन का शुभारंभ प्रान्तीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय , प्रान्तीय महासचिव एवं शाखा मार्गदर्शक प्रभात वार्ष्णेय “रजनीश”, शाखा संरक्षक राजीव कृष्ण वार्ष्णेय, शाखा अध्यक्ष डॉ.चन्द्रशेखर “ऋषि”, सचिव विवेक गुप्ता “पलक” एवं महिला संयोजिका एकता वार्ष्णेय द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता एवं युवा आराध्य पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं वंदे मातरम का सामूहिक गायन करके किया गया।आज प्रथम दिन सर्वप्रथम उपस्थित सभी बच्चों का आपसी परिचय कराया गया उसके बाद शाखा मार्गदर्शक प्रभात वार्ष्णेय “रजनीश” ने बच्चों को प्रातःकाल उठने के बाद की दिनचर्या एवं संस्कारों के बारे में कहानियां सुनाकर समझाया।”देश हमें देता है सब कुछ..हम भी तो कुछ देना सीखें” संस्कारित गीत का गायन सभी बच्चों ने मिलकर किया।ब्रज उत्तर प्रान्त के प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय ने बच्चों को संस्कार एवं अनुशासन से संबंधित रोचक किस्से सुनाए।महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी शिखा अग्रवाल ने बच्चों को योग से होने वाले फायदे के विषय में बताया साथ ही उपस्थित बच्चों को योग भी कराए।बाल संस्कार शिविर के प्रथम दिन शाखा कोषाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार,नितेश कुमार “GIC”, मुकेश चौरसिया, दिलीप वार्ष्णेय “P.L”, शिखा वार्ष्णेय, पूजा गुप्ता, अंजना वार्ष्णेय,साधना शेखर,दीप्ति गुप्ता,मधु वार्ष्णेय, आरती गुप्ता सपना गुप्ता विक्टर आदि उपस्थित रहे।