Spread the love भारत विकास परिषद वैभव शाखा ने तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज जीटी रोड पर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मानवेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षक एमएलसी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवल कर शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय, बैंक एव प्रांतीय महासचिव प्रभात रजनीश, संस्थापक संजीव वैभव, मार्गदर्शक संदीप नक्षत्र, गोल्डी वर्मा, अंकित वार्ष्णेय द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ नीलिमा जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुमित गोटेवाल, सचिव सचिन अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष सुमित साइंटिफिक द्वारा सभी अतिथियों का पटका पहना कर स्वागत किया। मनीषा नक्षत्र, नेहा वार्ष्णेय, रुचि वार्ष्णेय, अमित नवमान, रोहित पीतल द्वारा बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर बच्चों को ड्राइंग शीट, फाइल एवं हनुमान चालीसा आदि सामग्री दी गई। रुचि गोटेवाल ,प्रमुख द्वारा बच्चों को दैनिक कार्यो से अवगत कराया एवं डॉ विवेक ठाकुर, विवेकानंद कॉलेज के प्रमुख प्रवक्ता द्वारा बच्चों को ऑनलाइन गेम एवं सोशल मीडिया द्वारा हो रहे साइबर क्राइम के बारे में बताया, अन्य तरीकों के बारे में भी बताया | मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को अपने परिवार से संस्कारों की शुरुआत करने हेतु अनुरोध किया और कहा गया कि वह सुबह अपने माता पिता को उठकर अभिवादन एवं चरण स्पर्श करें | प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय द्वारा बच्चों को गेम कराए गए | Post navigation हरिगढ़ बनने के बाद श्री धाम वृंदावन जैसा बन जाएगा अलीगढ़:आचार्य इंद्रेश उपाध्याय अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने किया अवैध कॉलोनी एवं भूखंडों का ध्वस्तीकरण