अलीगढ़ में भारत विकास परिषद, वैभव शाखा, अलीगढ़ का दायित्व ग्रहण एवं दीक्षा समारोह का आयोजन राधा वन, आगरा रोड पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रशान्त सिंघल, महापौर अलीगढ़, मुक्ता राजा शहर विधायक ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। शाखा के संस्थापक अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय वैभव द्वारा कार्यक्रम में अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अनुराग दुबलिश क्षेत्रीय महासचिव भाविप द्वारा कहा कि परिषद की सेवा गंगा का रूप है। जिसमें स्नान करोगे तो तर जाओगे, यह संस्कारों का मंदिर है, जिसमें पूजा करोगे तो निखर जाओगे, यह सम्पर्क का बगिया है जिसमें टहलोगे तो महक जाओगे, यह सहयोग का गुलदस्ता है जिस देखोगे तो चहक जाओगे, यह कोई क्लब नहीं है जिसमें जाने-अनजाने बहक जाओगे। अधिष्ठापन अधिकारी प्रभात वार्ष्णेय रजनीश प्रान्तीय महासचिव, अध्यक्ष सुमित गोटेवाल, सचिव सचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुमित सांईन्टि फिक एवं महिला संयोजिका डॉ. नीलिमा जोशी को दायित्व ग्रहण कराया। वैभव शाखा नए सत्र में नए आयाम स्थापित कर ब्रज प्रदेश में ही नहीं अपितु राष्ट्र में भी नए आयाम स्थापित करेगी। डॉ. गिरीश वार्ष्णेय प्रान्तीय संगठन सचिव भाविप ने नई कार्यकारिणी एवं समस्त नवीन सदस्यों को दीक्षा दिलाई। कार्यक्रम में अंकित वार्ष्णेय ट्रेडर्स, अमित नवमान, रोहित पीतल, हिमांशु खुशबू आटो, मनोज गुप्ता लकी, रितेश वार्ष्णेय, दीपम गुप्ता, मनोज गुप्ता छोटू, रोहित वार्ष्णेय वंशिका, डॉ. विजयकान्त, मधुर कौशिक, आशीष राजा, अभिषेक वार्ष्णेय, निखिल वार्ष्णेय, धनन्जय वार्ष्णेय, भास्कर वार्ष्णेय, अनुराग पाण्डेय, आदि मौजूद रहे।