
शाखा अध्यक्ष सुमित गोटेवाल द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर का कार्यक्रम का शुभारंभ किया । शाखा सचिव सचिन अग्रवाल द्वारा बताया कि गंगा सप्तमी के पावन उपलक्ष पर गर्मी में आमजन के लिए मीठी प्याऊ का आयोजन किया गया है ,शाखा कोषाध्यक्ष सुमित साइंटिफिक द्वारा सभी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम सुमित गोटेवाल, सचिन अग्रवाल ,सुमित साइंटिफिक ,मनीष गुप्ता बिट्टू, गौरव गुप्ता ,एल्डरोप हिमांशु, खुशबू ऑटो ,अमित नवमान, रोहित पीतल ,हेमंत उपस्थित रहे।