Spread the love भारत विकास परिषद अलीगढ़ शिवम शाखा ने राधारमण गौशाला सासनी गेट पर गौ सेवा का कार्यक्रम पुरुषोत्तम मास में किया। गायों को गुड़ एंव हरा चारा खिलाकर धार्मिक पुण्य कार्य किया। प्रांतीय महासचिव प्रभात रजनीश प्रांतीय गुरु वंदन छात्र अभिनंदन चेयरपर्सन डीके अस्थाना, प्रांतीय मीडिया उप चेयरपर्सन विकास भगत, प्रांतीय संपादक उत्तरांचली, रविंद्र राष्ट्रीय मार्गदर्शक हरिशंकर अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष शिव शंकर शिव, कोषाध्यक्ष यतेंद्र कुमार उपाध्यक्ष, हरिशंकर वार्ष्णेय सक्रिय सदस्य हेम कुमार गोयल उपस्थित रहे। शाखा के सक्रिय सदस्य संजीव गुड़ वालों ने अपने परिवार साथ गौशाला की सभी गायों के लिए गुड़ का प्रबंध अपने द्वारा कराया गौ सेवा के संस्कारों को बच्चों तक पहुंचाया जाए। Post navigation हरियाणा सरकार व मोदी सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए:आगा युनुस खां आजमगढ़ के चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में हुई घटना की निष्पक्ष की जाए जांच: विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन