Spread the love भारत विकास परिषद सुंदरम शाखा द्वारा एक होटल में बैसाखी कार्यक्रम किया गया , कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी के समक्ष संयुक्त रूप से राष्ट्रीय बाल एवं महिला विकास सदस्य डॉ दिव्या लहरी, प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा रश्मि सिंह, अध्यक्ष ज्योति मित्तल, सचिव माधुरी अग्रवाल, महिला संयोजिका अर्चना कुलश्रेष्ठ, प्रांतीय पदाधिकारी लता गुप्ता अलका गर्ग, सुनीता वार्ष्णेय, रेनू मित्तल ,सुशीला सिंह जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।लता गुप्ता ने वन्दे मातरम का गान किया व एक छोटे बच्चे द्वारा हनुमान चालीसा पर नृत्य प्रस्तुत किया गया ।इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। पंजाबी वेशभूषा में सभी सदस्य सजधज कर आई थी । गिद्दा भांगड़ा और पंजाबी गीत लोक नृत्य आदि भी प्रस्तुत किए।बैसाखी पर्व के अवसर पर कई जानकारियां भी दी गई और बैसाखी स्पेशल तंबोला भी हुआ।और कई वरिष्ठ पदाधिकारी उमा शर्मा आंटी, आभा सिंगल नीना जैन ,पूनम पाली,शुभा कौशिक,आभा माहेश्वरी आदि मौजूद रहे ।हर्षा अरोड़ा, डॉ०मिनी गुप्ता,सुभद्रा वार्ष्णेय अलका गर्ग ,लता गुप्ता आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।सुनीता वार्ष्णेय को बैसाखी क्वीन चुना गया। गेहूं की बालियों और पतंग से हॉल को सुसज्जित किया गया था ।सभी ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया।इस मौके पर ज्योती मित्तल, अध्यक्ष,माधवी अग्रवाल ’ अल्फा,सचिव शशी शर्मा, कोषाध्यक्ष अर्चना कुलश्रेष्ठ, महिला संयोजिका मौजूद रहे। Post navigation एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था व नारायण सेवा संस्थान ने लगाया ऐतिहासिक निःशुल्क कृत्रिम अंग माप शिविर