भारत विकास परिषद सुंदरम शाखा,अलीगढ़ द्वारा पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन स्कूल न 14, विष्णुपुरी में प्रातः 8:30 बजे डॉ०दिव्या लहरी(राष्ट्रीय प्रकल्प समिति सदस्य, महिला एवं बाल विकास )द्वारा किया गया ,ततपश्चात शिविर का शुभारंभ डॉ०दिव्या लहरी, संजीव वार्ष्णेय(प्रांतीय अध्यक्ष) ,अध्यक्ष ज्योति मित्तल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर व स्वामी विवेकानंद जी व भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।उसके बाद वन्दे मातरम का गान हुआ और साथ ही बच्चों को देश हमें देता है सब कुछ….भी बच्चों को सिखाया गया । प्रथम दिवस डॉ० दिव्या लहरी ने धर्म के वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डाला* । उन्होंने कहा हिंदू धर्म में बहुत से ऐसे रीती रिवाज हैं जिनके वैज्ञानिक आधार हैं। हाथ जोड़ कर नमस्कार करना इस क्रिया के वैज्ञानिक महत्व के कारण आपको शारीरिक लाभ भी मिल जाता है। अध्यक्ष ज्योति मित्तल ने रंगों के महत्व के बारे में बताया । उन्होंने कहा इंद्रधनुष को रंगों का राजा कहा जाता है।प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय और प्रांतीय महासचिव प्रभात वार्ष्णेय ने बच्चों को संस्कार के विषय पर प्रकाश डाला और रोमांचित खेल खिलाए। सचिव माधवी अग्रवाल ने बच्चों को अनुशासन में रहने के महत्व पर प्रकाश डाला। इंदू सिंघल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए बिस्कुट और टॉफी का वितरण किया।आज करीब 55 बच्चों ने इस शिविर का लाभ उठाया। इस अवसर पर प्राची गुप्ता, जया वार्ष्णेय, डॉ० शशी शर्मा, अध्यापिका शुभा यादव, आदि मौजूद रहीं।