Spread the love
भारत विकास परिषद सुंदरम शाखा अलीगढ़ ने श्रावण मास में सेवा प्रकल्प के तहत 27 अगस्त रविवार को क्यामपुर में आवासीय वृद्ध आश्रम में वृद्धों के लिए अपरान्ह भोजन की व्यवस्था एवं मल्टीग्रेन बिस्कुट, नमकीन, मिठाई, फल, रीयल जूस, टोस्ट का वितरण किया गया। जरूरतमंद वृद्धों को दवाओं का भी वितरण किया गया। आश्रम में बाल्टी, मग, कपड़े धोने का पाउडर, नहाने का साबुन आदि सामान दिया गया। अपनों से बिछड़े और आश्रम में रहे बुजुर्गों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है। बड़े भाग्य से बुजुर्ग की सेवा करने का मौका मिलता है।इस सेवा कार्य में प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा रश्मि सिंह, राष्ट्रीय समूह गान चेयरपर्सन सुनीता वार्ष्णेय, संस्कृति महाप्रभाती चेयरपर्सन अलका गर्ग के अतिरिक्त शाखा सचिव माधवी अग्रवाल, महिला संयोजिका अर्चना कुलश्रेष्ठ, प्राची गुप्ता, रत्नेश शाह, सुभद्रा वार्ष्णेय, आशा वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहीं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *