
भारत विकास पारिषद सुन्दरम शाखा ने 7 जरुरत मंद कन्याओं की शादी में सहयोग किया ।जहां संस्कार होते हैं सेवा भाव आ ही जाता है और मन समर्पण के लिए तैयार हो जाता है परिषद के सूत्रों के आधार पर सुन्दरम शाखा हर वर्ष ऐसे ही जरूरत मंद परिवारो से संपर्क कर ल़डकियों की शादी में सदस्यों के सहयोग से अति महत्पूर्ण कार्य करती है।इस कार्यक्रम में सुनीता सिंघल,अध्यक्ष ज्योति मित्तल, सचिव माधवी अग्रवाल,अर्चना कुलश्रेष्ठ,संगीता बंसल,छाया गर्ग,शशि शर्मा,सरोज अग्रवाल,विमला बंसल,कविता,निरुपमा,प्रतिभा अग्रवाल,रीता सिंह,सुनीता पांडे,संगीता खुराना,प्राची गुप्ता,सुभद्रा वार्ष्णेय आदि से सहयोग के तौर पर नगद राशि घर गृहस्थी का सामान प्राप्त हुआ. इस अवसर पर अध्यक्ष ज्योति मित्तल के निज निवास पर ज्योति मित्तल ,सचिव माधवी अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष शशि शर्मा व महिला संयोजिका अर्चना कुलश्रेष्ठ, प्रांतीय दायित्वधारी डॉ०इंदु अग्रवालजी , सुनीता पांडेय आदि सदस्य उपस्थित रहे।
अध्यक्ष ज्योति मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया।