धर्म समाज इंटर कॉलेज अलीगढ़ में शनिवार को भारत स्काउट और गाइड की बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 22 कॉलेजों के 115 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। संयोजक/प्रधानाचार्य डॉ. कौशलेन्द्र यादव और एएसओसी अलीगढ़ मंडल कविता पांडेय की देखरेख में यह प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सक्सेना ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस प्रतियोगिता में तीन स्तरों के वर्ग होते हैं: प्राथमिक स्तर पर कब और बुलबुल, माध्यमिक स्तर पर स्काउट और गाइड, और स्नातक स्तर पर रोवर्स और रेंजर्स। आज की प्रतियोगिता माध्यमिक स्तर पर स्काउट और गाइड वर्ग में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं प्रादेशिक बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 15,000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 10,000, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 7,500 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।