भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा,अलीगढ़ त्रिदिवसीय बाल संस्कार शिविर के आखिरी दिन का शुभारंभ प्रभात वार्ष्णेय “रजनीश”, शाखा अध्यक्ष डॉ.चन्द्रशेखर “ऋषि”, सचिव विवेक गुप्ता “पलक” एवं महिला संयोजिका एकता वार्ष्णेय के साथ-साथ उपस्थित मातृशक्ति द्वारा माँ भारती एवं युगपुरूष स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं वंदे मातरम का सामूहिक गायन करके किया गया। इसके बाद सभी बच्चों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। एवं बच्चों को ये भी बताया गया कि अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। औऱ उसका संरक्षण करें। कार्यक्रम के अंत में शाखा सचिव विवेक गुप्ता “पलक” द्वारा महिला संयोजिका एकता वार्ष्णेय, पूजा गुप्ता एवं शिखा वार्ष्णेय के साथ-साथ उपस्थित सदस्यों , मातृशक्ति एवं प्यारे-प्यारे बच्चों का आभार व्यक्त किया। बाल संस्कार शिविर के आखिरी दिन प्रान्तीय संगठन सचिव डॉ. गिरीश वार्ष्णेय, शाखा संरक्षक राजीव कृष्ण वार्ष्णेय, शाखा कोषाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार, नितेश कुमार, मुकेश चौरसिया, मुकेश वार्ष्णेय “कातिब”, निखिल गुप्ता, संजय वार्ष्णेय “रद्दी वाले”, कृष्ण कुमार वार्ष्णेय “सीटू”, डॉ. हिमांशु अग्रवाल, शिखा वार्ष्णेय, पूजा गुप्ता, अंजना वार्ष्णेय, साधना वार्ष्णेय, सपना गुप्ता “विक्टर”, दीप्ति गुप्ता, मधु वार्ष्णेय, डॉ. शिल्पी अग्रवाल, आरती गुप्ता आदि उपस्थित रहे।