Spread the love भारत विकास परिषद् शाखा द्वारा ब्रज बाल संस्कार शिविर के अंतिम दिन का आयोजन शाखा अध्यक्ष अरविंद वैक्सवेव की अध्यक्षता में साईं मार्शल आर्टस एकेडमी रामघाट रोड, अलीगढ़ पर अतिथि सुनील कौशिक महाराज मर्मज्ञ एवं धर्मगुरु, अजय सर्राफ जी महानगर संघ चालक, संजीव वार्ष्णेय प्रांतीय अध्यक्ष, प्रभात वार्ष्णेय रजनीश प्रांतीय सचिव, डॉ. डी. के अस्थाना चेयरमैन गुरुवन्दन छात्र अभिनंदन, हनुमंत राम गांधी शाखा संस्थापक अध्यक्ष व विपेन्द् वार्ष्णेय शाखा संरक्षक द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। बाल संस्कार। शिविर के अंतिम दिन शिविर में उपस्थित बाल बालिकाओं को नृत्य के प्रशिक्षण के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई। बाल संस्कार शिविर का आयोजन हर माह कराने का निर्णय लिया गया, जो निःशुल्क रहेगा, यह जानकारी शाखा उपाध्यक्ष प्रभात गुप्ता, शाखा कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता, महिला संयोजिका पूनम गांधी, कार्यक्रम संयोजक संजय बालाजी व शाखा संस्कार सचिव भारती वार्ष्णेय द्वारा उपलब्ध कराई गई, उक्त शिविर में शाखा के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित रहे। Post navigation पहल स्मैशर्स ने वी.पी एस क्रिकेट टूर्नामेण्ट का कप किया अपने नाम जब प्रत्येक व्यक्ति आर्थिक रूप से सबल होगा तो देश की अर्थव्यवस्था स्वतः ही मजबूत होगी:- डीएम