Spread the love आईआईएमटी कॉलेज रामघाट रोड पर लिटररी कमिटी की ओर से अंतर विभागीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ आईआईएमटी के सचिव पंकज महलवार ने सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उनके साथ कॉलेज के प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, विभाग अध्यक्ष डॉ इंदू सिंह, डॉ अंजू सक्सेना मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में लगभग 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। टॉपिक था भारत के आजादी के 100 साल पूरे होने पर 2047 में हमारा भारत कैसा होगा। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल का कार्यभार इंजीनियर पंकज महलवार तथा डॉ राका भाटिया ने पूर्ण निभाया। इस प्रतियोगिता में भूमिजा प्रथम स्थान पर, पूर्णिमा दूसरे स्थान पर, और अमित तीसरे स्थान पर रहे। बाबर उजाला और सोनम को सांत्वना पुरस्कार मिला। इस अवसर पर सचिव पंकज महलवार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करके उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा आप लोगों के भाषण अच्छे जरूर है, लेकिन आप 30 साल बाद आने वाले सन 47 में भी आज की परिकल्पना में उलझे हुए हैं। इस अवसर पर सुनील कुमार चौहान, मोहम्मद ज़ैद , मुशीर अल्ताफ आदि शामिल रहे। Post navigation पुस्तकालय दिवस के रूप में मनाया पद्मश्री डॉ.रंगनाथन का जन्मदिन मानसिक तनाव एक संक्रामक बीमारी नहीं:उम्मे कुलसुम