उत्तर प्रदेश में बुधवार को आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क से कलेक्ट्रेट तक जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया जिसके बाद आक्रोशित पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर सड़कों पर उतर आए और आजाद समाज पार्टी के मुखिया पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। जहां डीएम के अधीनस्थ अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जानलेवा हमले के बाद भी चंद्रशेखर को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान नहीं की गई तो आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता चीफ का इशारा मिलते ही सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। वहीं गोली चलाने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो पार्टी के कार्यकर्ता चंद्रशेखर पर गोली चलाने वाले लोगों को पकड़कर खुद सजा देगी।