भुजपुरा बिजलीघर पर भुजपुरा के वार्ड 72 , वार्ड 47 , वार्ड 86 , वार्ड 84 की बिजली की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी और जिला महासचिव मनोज यादव के नेतृत्व में भुजपुरा बिजलीघर को भुजपुरा की बिगड़ते हालातों को देखते हुए स्थानीय पार्षदों और भुजपुरा की जनता के साथ धरना दिया। बिजली विभाग को तकरीबन 5 घंटे बंधक बनाया। महानगर अध्यक्ष ने धरने प्रदर्शन में बोलते हुए बताया कि तकरीबन 3 दिन पहले एक ऐसा ही धरना प्रदर्शन हमारे पार्षद आसिफ अल्वी और मोहम्मद हाफिज अब्बासी द्वारा किया गया था। तब जेई भुजपुरा ने हमें आश्वासन दिया था कि 24 घंटे के अंदर भुजपुरा की सभी समस्याओं का निस्तारण कर दिया। पर ऐसा नहीं हुआ तो हमें मजबूरन ये उग्र प्रदर्शन करना पड़ रहा है। अब भी बिजली विभाग के अधिकारी नहीं जागे तो इसका अंजाम आगामी दिनो में भुगतने को तैयार हो। जिला महासचिव मनोज यादव ने कहा कि आज जो स्थिति भुजपुरा की है उससे बदत्तर स्थिति कभी नहीं हो सकी बिजली की बंच गलियों को छू रही है। जिससे कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। एक तरफ योगी मोदी सरकार शहरों में 24 घंटे लाइट देने का वायदा कर रही है, वहीं भुजपुरा क्षेत्र में 11 चार दिनों से लाइट नहीं आ रही फॉल्ट हुए पड़े हैं।