Spread the love हरियाणा के नुहू में हुई हिंसा की आग अभी शांत भी नहीं पड़ी है कि नूंह जैसी घटना की सुगबुगाहट आज यूपी के अतिसंवेदनशील अलीगढ़ जिले के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र में देखने को मिली हैं। जहां एक हिंदू महिला भूत प्रेत उतरवाने के लिए मस्जिद के एक मौलाना के पास पहुंची थी। इसी दौरान हिंदू महिला और मौलाना के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया और महिला मौलाना के ऊपर चप्पल लेकर हमलावर होते हुए चप्पलों से मौलाना की पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान बीच सड़क हिंदू महिला के द्वारा मौलाना के ऊपर चप्पलों से किए जा रहे हमले को देंख हिंदू समुदाय के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। जिसके बाद मौलाना के पास भूत प्रेत उतरवाने पहुंची महिला ने मौलाना के ऊपर कथित आरोप लगा दिए। मौके पर पहुंचे हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा मौलाना के साथ बदतमीजी करते हुए उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की गई। इस दौरान हिंदू महिला और हिंदुओं के बीच-बीच सड़क घिरा मौलाना कह रहा है कि उसने उस महिला से कहा था कि भूत प्रेत उतरवाने के लिए वह अपने धर्म के लोगों के पास जाए। Post navigation एएमयू वीसी मो. गुलरेज ने किया जी20 गार्डन का उद्घाटन श्री गंगा सेवा समिति ने किया भोलेनाथ का महारुद्राभिषेक