हरियाणा के नुहू में हुई हिंसा की आग अभी शांत भी नहीं पड़ी है कि नूंह जैसी घटना की सुगबुगाहट आज यूपी के अतिसंवेदनशील अलीगढ़ जिले के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र में देखने को मिली हैं। जहां एक हिंदू महिला भूत प्रेत उतरवाने के लिए मस्जिद के एक मौलाना के पास पहुंची थी। इसी दौरान हिंदू महिला और मौलाना के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया और महिला मौलाना के ऊपर चप्पल लेकर हमलावर होते हुए चप्पलों से मौलाना की पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान बीच सड़क हिंदू महिला के द्वारा मौलाना के ऊपर चप्पलों से किए जा रहे हमले को देंख हिंदू समुदाय के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। जिसके बाद मौलाना के पास भूत प्रेत उतरवाने पहुंची महिला ने मौलाना के ऊपर कथित आरोप लगा दिए। मौके पर पहुंचे हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा मौलाना के साथ बदतमीजी करते हुए उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की गई। इस दौरान हिंदू महिला और हिंदुओं के बीच-बीच सड़क घिरा मौलाना कह रहा है कि उसने उस महिला से कहा था कि भूत प्रेत उतरवाने के लिए वह अपने धर्म के लोगों के पास जाए।