भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी के नेतृत्व में चिलकौरा के हजारों किसानों ने कमिश्नरी पर एसीएम प्रथम हीरालाल सैनी को ज्ञापन दिया। हजारों की संख्या में महिला नौजवान किसान और भारतीय किसान यूनियन सुनील के पदाधिकारी रामघाट रोड क्वार्सी बाग से पैदल मार्च करते हुए भू-माफियाओं के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कमिश्नरी पहुंचें। वहां कमिश्नर के ना होने की वजह से किसान कमिश्नरी के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। सीओ थर्ड ने ज्ञापन लेने की बात रखी तो किसानों ने किसी रेवेन्यू के सक्षम अधिकारी को बुलाने को कहा तब एसीएम प्रथम को ज्ञापन दिया गया। भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा कि चिलकारो पर भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन कब्जा करने के मामले की उच्च स्तरीय जांच कर भू-माफियाओं के खिलाफ 7 दिन में कार्रवाई की जाए। अगर सात दिन में निष्पक्ष जांच हो कर कार्रवाई नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन सुनील कमिश्नरी पर धरना प्रदर्शन करेगा। भारतीय किसान यूनियन सुनील के युवा जिलाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि मेरे गांव की सरकारी जमीन को घेर रहे भू माफियाओं से मुझे जान का खतरा है। भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी, जयवीर सिंह प्रधान, रंजीत चौधरी, किशन सिंह लोधी, कौशल बघेल, विनोद चौधरी, अर्जुन सिंह, प्रदीप चौधरी, मनोज शर्मा अमित चौधरी रवि बघेल विपन यादव राहुल गौतम सीमा यादव स्नेहलता आशा देवी शुकंतला देवी पूनम राखी आरती पुष्पा देवी सुधा बघेल चुन्नी लाल अमरपाल अंकित राजू रवि शरद यादव हरेन्द्र सिंह करन सिंह अनुज उपेंद्र यादव रूप किशोर यादव संतोष बादल चौधरी आदि हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।