Spread the love
अब देश के किसी भी प्रांत, जिला, गांव से विद्यार्थी घर बैठे ही बीबीए, बीसीए, बीए, एमए अंग्रेजी, एमए राजनीति विज्ञान, एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एमए एजूकेशन, एमबीए, एमकॉम, एमसीए, एमएससी गणित आदि कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने मंगलायतन विश्वविद्यालय को ऑनलाइन कोर्स की मान्यता दे दी है। जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। अब घर बैठे इन पाठ्यक्रमों में पढ़ाई कर डिग्री ली जा सकती है। मंगलायतन विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन कोर्स शुरू करने के बारे में अलीगढ़ के होटल गोल्ड इन लीफ में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें ऑनलाइन कोर्स की मान्यता के बारे में जानकारी साझा की। विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) से ए प्लस ग्रेड मिलने के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने ऑनलाइन कोर्स की मान्यता दे दी है। जो शिक्षार्थी नौकरी के साथ पढ़ाई करना चाहते हैं वह घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई करके अपनी डिग्री पूरी कर सकते हैं। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने बताया कि अब देश के किसी भी प्रांत, जिला, गांव से विद्यार्थी घर बैठे ही बीबीए, बीसीए, बीए, एमए अंग्रेजी, एमए राजनीति विज्ञान, एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एमए एजूकेशन, एमबीए, एमकॉम, एमसीए, एमएससी गणित आदि कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। इस दौरान कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह ,वित्त सलाहकार अतुल गुप्ता व पत्रकारिता-जनसंपर्क विभाग से योगेश कौशिक आदि उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *