जयगंज स्थित पुरा प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर श्री मंगलेश्वर महादेव जी जयगंज से आज एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा सायं 4:00 बजे मंदिर प्रांगण से निकली शोभायात्रा में भगवान शंकर के 5 डोले, तीन बैंड, नासिक वाला ढोल नगाड़े, दो प्रसाद के ठेले, शिव पार्वती व राधा कृष्ण जी की झांकियां करतब दिखाता हुआ अखाड़ा, आदि निकाली गई शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर गली मंगलेश्वर जयगंज चौराहा, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बाला की सराय, सराय मानसिंह, केपी इंटर कॉलेज से आगरा रोड होती हुई सासनी गेट चौराहा से थाना सासनी गेट सोती हुई श्रोती वाली गली से पुनः मंदिर प्रांगण पर आकर विराजमान हुई इसके बाद मंदिर पर एक भव्य महाआरती हुई शोभायात्रा में मंदिर श्री राज राजेश्वर मंदिर श्री नागेश्वर मंदिर श्री गौरांग प्रेम मंडल के डोले भी शामिल हुए, डोलों का पूजन आचार्य महेश चंद्र व्यास, पंडित भवानी शंकर शास्त्री, राजघाट से आए राजू पंडित , व गोपाल शास्त्री द्वारा कराया गया मंगलेश्वर महादेव मंदिर की शोभा यात्रा में मुख्य रूप से अशोक माहेश्वरी, भारतेंदु पंडित, दीपक सर्राफ ,ऋषि वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, राजा शर्मा, राहुल वर्मा, संजीव सक्सेना, पंकज धीरज, नितिन गोयल, डॉक्टर संजीव उपमन्यु, राहुल पंडित, मोहित वार्ष्णेय, रजत वार्ष्णेय, धीरज अग्रवाल, देवांश पंडित, आशीष वार्ष्णेय आदि रहे