मंडलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा मंगलवार को कृष्णांजलि सभागार में एनजीओ प्रथम दायित्व, जेके एवं वंडर सीमेंट के सहयोग से 1251 गोद लिए गए मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। मंडलायुक्त ने कहा की पोषण आहार एवं नियमित दवा लेने से कभी ठीक ना होने वाली टीबी से मरीज सेहतमंद हो रहे हैं। एनजीओ प्रथम दायित्व, जेके एवं वंडर सीमेंट के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अलीगढ़ जनपद ऐसे निक्षय मित्रों का आभारी है। जो क्षय रोगियों की मदद के लिए आगे आये हैं। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं, औद्योगिक घरानों व सामाजिक लोगों से आव्हान किया। टीबी के लक्षण आते ही तत्काल सरकारी अस्पताल जाकर चिकित्सकीय परामर्श, जांच, दवा जोकि प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रथम माह में 1000 एवं आगामी 5 माह तक प्रतिमाह 500 और पोषण किट प्राप्त कर टीबी के मरीज अपनी सेहत में सुधार करें। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, धीरज चौधरी, प्रमेंद्र, गुड्डू, हिमांशु मित्तल, वैशाली पंडित व अन्य लोग यहां उपस्थित रहे।